सागर मार्केट में आग लगने से खाक हुई मोबाइल शॉप की दुकान
सागर मार्केट में आग लगने से खाक हुई मोबाइल शॉप की दुकान 
उत्तर-प्रदेश

सागर मार्केट में आग लगने से खाक हुई मोबाइल शॉप की दुकान

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। फीलखाना थानाक्षेत्र के सागर मार्केट स्थित मोबाइल शॉप में आग लग गयी। आग लगने से आस पास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। पड़ोसी दुकादारों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग टीम को दी। सूचना पर पहुंची दमकल एक गाड़ी ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान जलकर खाक हो गयी और लाखों का नुकसान हो गया। हरबंशमोहाल के दानाखोरी निवासी गौरव जायसवाल की सागर मार्केट में मोबादल शाॅप है। बंद मोबाइल शॉप में अचानक अग लग गयी और धुआं उठता देख पड़ोसी दुकानदारों ने मालिक के साथ दमकल को सूचना दी। धीरे—धीरे आग विकराल रुप धारण कर लिया और इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग से उनके महंगे मोबाइल समेत लाखों का माल जलकर खाक हुए है। फायर विभाग अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in