सांस्कृतिक दल पंजीकरण के लिए आडीशन फार्म 31 तक जमा करें
सांस्कृतिक दल पंजीकरण के लिए आडीशन फार्म 31 तक जमा करें 
उत्तर-प्रदेश

सांस्कृतिक दल पंजीकरण के लिए आडीशन फार्म 31 तक जमा करें

Raftaar Desk - P2

सूचना निदेशालय लखनऊ में 10 विधाओं के कलाकारों का होगा आडीशन झांसी, 09 दिसम्बर(हिं.स.)। सूचना निदेशक, उ.प्र. लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक दलों जैसे भजन, कब्बाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि 10 विधाओं में पंजीकरण के लिए आॅडीशन फार्म 31 दिसम्बर तक सूचना निदेशालय में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। वर्ष 2016 एवं 2018 में पंजीकृत समस्त सांस्कृतिक दलों को स्वर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि सूचना विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा जिला सूचना कार्यालय या सूचना निदेशालय से प्राप्त किया जा सकता है। सम्बन्धित जिला सूचना कार्यालय या सूचना निदेशालय में रु 50 जमा कर प्राप्त रसीद के साथ भरा हुआ फार्म दल ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड के साथ संलग्न कर स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड से 31 दिसम्बर तक निदेशक सूचना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ.प्र., पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर, गीत-नाट्य प्रभाग, तृतीय तल, कक्ष सं0 303, हजरतगंज, लखनऊ 226001 पर भेज सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश-hindusthansamachar.in