संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री प्राप्त शिक्षक एसआइटी के रडार पर
संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री प्राप्त शिक्षक एसआइटी के रडार पर 
उत्तर-प्रदेश

संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री प्राप्त शिक्षक एसआइटी के रडार पर

Raftaar Desk - P2

जिले में 37 शिक्षक संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री पर कर रहे नौकरी एसआइटी ने तलब किया सत्यापन का ब्यौरा मीरजापुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की डिग्री पर शिक्षक बनने वाले एसआइटी की रडार पर हैं। ऐसे नियुक्त शिक्षकों का विशेष अनुसंधान दल ने बेसिक शिक्षा निदेशक से सत्यापन का ब्यौरा तलब किया है। वर्तमान में जिले में लगभग 37 शिक्षक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) जे. रविंदर गौड़ ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर ऐसे शिक्षकों का विवरण व सत्यापन रिपोर्ट मांगा है। एसआइटी द्वारा सत्यापन रिपोर्ट मांगने के बाद शिक्षा निदेशक बेसिक ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र भेजकर मूल सत्यापन आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसआइटी द्वारा 2004 से 2014 के बीच संपूर्णानंद संस्कृत विवि से बीएड करके शिक्षक बनने वाले लोगों की जांच की जा रही है। एसआइटी द्वारा सत्यापन आख्या मांगने से जनपद सहित प्रदेश भर में संपूर्णानंद विवि से अध्ययन कर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की धड़कनें बढ़ गई है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31,277 सहायक अध्यापकों के भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें भी संपूर्णानंद संस्कृत विवि से बीएड करने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक बन रहे हैं। ऐसे में इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच भी एक चुनौती होगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in