संघ की बैठक में शामिल होने आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी वाराणसी पहुंचे
संघ की बैठक में शामिल होने आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी वाराणसी पहुंचे  
उत्तर-प्रदेश

संघ की बैठक में शामिल होने आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी वाराणसी पहुंचे

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,14 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी शुक्रवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे। तीन दिवसीय काशी प्रवास के दौरान सरकार्यवाह संघ के वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को भैया जी जोशी रोहनिया में आयोजित बैठक में ध्वजारोहण भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में भाग लेने के लिए सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले भी वाराणसी पहुंच गये हैं। तीनों शीर्ष पदाधिकारी संघ की वार्षिक बैठक में काशी प्रांत के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। बताया गया कि यह बैठक संघ के नियमित क्रम का हिस्सा है। इसमें वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा होती है और अगले साल की रणनीति तैयार की जाती है। बैठक की शुरूआत ध्वज वंदना से होगी। संघ सूत्रों की मानें तो सरकार्यवाह भैयाजी 15 अगस्त को काशी प्रान्त की प्रान्तकारिणी के साथ मैराथन बैठक कर उन्हें कार्य विस्तार के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे। 16 अगस्त को संघ के जितने गतिविधि आयाम से जुड़े पदाधिकारी हैं उनकी बैठक कर कार्यो की वास्तविक स्थिति को जानेंगे और उसके उपरान्त मार्गदर्शन करेंगे। रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के बाद काशी में आयोजित संघ की वार्षिक बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कोरोना संकट काल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भैया जी जोशी चुनिंदा और चयनित पदाधिकारियोें से मिलेंगे। इसमें भी अलग-अलग समय निर्धारित है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in