श्रीकांत कटियार बने बांगरमऊ से विधायक, भजपाईयो में जश्न का माहौल
श्रीकांत कटियार बने बांगरमऊ से विधायक, भजपाईयो में जश्न का माहौल 
उत्तर-प्रदेश

श्रीकांत कटियार बने बांगरमऊ से विधायक, भजपाईयो में जश्न का माहौल

Raftaar Desk - P2

बांगरमऊ उपचुनाव- - सपा लाख प्रयासो के बाद भी रही तीसरे नंबर पर, कांग्रेस बढ़त बनाते हुए नंबर दो की मुकाम पर पहुंची - बीजेपी ने इस सीट पर दोबारा कब्जा बरकार रखते हुए हासिल की कामयाबी उन्नाव,10 नवम्बर (हि.स)। बांगरमऊ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी को 31374 वोटों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी को 71303 वोट व दूसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी को 39929 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी लाख प्रयासो के बाद भी सुरेश पाल 35306 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार पाल 19046 पायदान पर रहे। जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। भाजपाईयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। बांगरमऊ उपचुनाव में दस प्रत्याशी चुनाव मैदान मेें थे। जिसमें दो राष्ट्रीय दलो के उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि कुछ क्षेत्रीय व निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे थे। बीजेपी ने इस सीट पर दोबारा कब्जा बरकार रखते हुए श्रीकांत कटियार को विजयी श्री दिलाने में कामयाबी हासिल की है। वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को चौथे पायदान पर रहकर संतोष करना पड़ा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाते हुए इस बार बीजेपी उम्मीदवार की निकटतम प्रत्याशी रहते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपचुनाव मजेदार बात यह रही कि मुस्लिम बाहुल्य वाली पोलिंगो पर मतदान का प्रतिशत कम देखने को मिला। उधर, पिछड़ी जाति बाहुल्य वाले पोलिंगो पर मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा था। यही कारनामा भारतीय जनता पार्टी को जिताने में कामयाब रहा। देरशाम डीएम रवीन्द्र कुमार ने नवनिर्वाचित विधायक श्रीकांत कटियार को जीत का प्रमाणपत्र दिया है। किसको कितना मिला वोट 1-आरती बाजपेयी - कांग्रेस-(39929) 2-श्रीकांत कटियार- भाजपा-(71303) 3-सुरेश कुमार पाल- सपा-(35306) 4-महेश कुमार पाल- बसपा-(19046) 5 उमर खां - नागरिक एकता पार्टी-(2201) 6-रामकरण -भारतीय वंचित पार्टी-(932) 7-रामप्रकाश - राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी-(1177) 8-आशुतोष पांडेय -मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल-(689) 9-महेंद्र कुमार -निर्दलीय-(1117) 10-मोहम्मद सब्बन - निर्दलीय-(864) 11- नोटा में कितना पड़ा वोट-(1438) जीत की उद्घघोषणा होते ही उछल पड़े समर्थक बड़े इंतजार के बाद मंगलवार की सुबह वोटो की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई तो हजारों की भीड़ अंदर की तरफ टकटकी लगाए रही। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से नतीजो का परिणाम आना शुरू हो गए। उधर, दोपहर बाद हारे प्रत्याशी निराश बाहर निकलने लगे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी की जीत की उद्घोषणा होते ही समर्थक उछल पड़े। वहीं विजयी प्रत्याशियों का जश्न देर रात तक चलता रहा। पुलिस फोर्स के साथ अफसर रहे तैनात सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। चप्पे-चप्पे में तैनात पुलिस बल अंदर आने जाने वालो लेकर लोगो पर पैनी नजर बनाए रही। उधर, पूरा दिन डीएम रवीन्द्र कुमार, एसपी आनन्द कुलकर्णी, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम राकेश सिंह, एएसपी विनोद कुमार पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थको संग किया हंगामा कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपई व उनके समर्थको ने दोपहर बाद वीवीपैड के मिलान को लेकर मतगणना केन्द्र के मुख्यद्रार पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। करीब एक आधा घंटे हंगामे के बीच कई बार पुलिस से नोंकझोक भी हुई। मामला बढ़ा तो एएसपी विनोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और प्रत्याशी व उनके समर्थको को समझाबुझा कर शांत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in