शवो  को सुरक्षित रखने के लिए खराब फ्रीजर को ठीक कराए जाने की मांग
शवो को सुरक्षित रखने के लिए खराब फ्रीजर को ठीक कराए जाने की मांग 
उत्तर-प्रदेश

शवो को सुरक्षित रखने के लिए खराब फ्रीजर को ठीक कराए जाने की मांग

Raftaar Desk - P2

औरैया, 28 सितंबर (हि. स.) । नगर पंचायत दिबियापुर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए रखे फ्रीजरों को ठीक कराने के लिए सभासद प्रमोद पाल ने नगर पंचायत की ईओ मोनिका उमराव को ज्ञापन दिया। मांग की कि जल्द से जल्द फ्रीजर ठीक कराए जाएं। सभासद प्रमोद पाल ने अधिशाषी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत में शवों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर हैं। यह फ्रीजर काफी समय से खराब हैं। इससे नगरवासियों को संकट के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मांग की कि खराब फ्रीजरों को शीघ्र से शीघ्र ठीक कराया जाए। इस संबंध में दिबियापुर नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव का कहना है कि शनिवार को ही फ्रीजरों के मेंटीनेंस के लिए मैकेनिक को बुलवाकर दिखवा दिए गए थे। कल रविवार होने के कारण मैकेनिक फ्रीजरों को ले नहीं गया। सोमवार को सुबह ही मैकेनिक फ्रीजरों को ठीक करने के लिए ले गया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि फ्रीजर की सुविधा निशुल्क होने के कारण फ्रीजरों का उपयोग करते समय पब्लिक उनकी देखभाल नहीं करती। कई बार देखभाल न होने के कारण उसमें लगा कांच टूट जाता है। साथ ही वोल्टेज की समस्या के कारण तकनीकी कमी आ जाती है। ठीक होकर आने के बाद लोगों को फ्रीजर चेक करके ही उपयोग के लिए दिए जाएंगे। वापस लाते समय भी फ्रीजर चेक किए जाएंगे। वापस करते समय खराबी होने पर उपयोगकर्ता से फ्रीजर ठीक कराने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए कर्मियों को बाकयदा रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in