विद्युतीकरण योजना के तहत एबीसी कंडक्ट विद्युत लाइन बनाने के लिए लगाए जा रहे पोल
विद्युतीकरण योजना के तहत एबीसी कंडक्ट विद्युत लाइन बनाने के लिए लगाए जा रहे पोल 
उत्तर-प्रदेश

विद्युतीकरण योजना के तहत एबीसी कंडक्ट विद्युत लाइन बनाने के लिए लगाए जा रहे पोल

Raftaar Desk - P2

बिजनौर, 31 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिका परिषद की ओर से मौहल्ला मकबरा में विद्युतीकरण योजना के तहत एबीसी कंडक्ट विद्युत लाइन बनाने के लिए पोल लगाए गए। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन सबिया निशात, ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आए दिन केबल फुंकने और विद्युत संकट की समस्या को दूर करने के लिए नई विद्युत लाइन बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। चेयरसर्पन पति मौअज्जम खां एडवोकेट, फराज खान, शहबाज खान की देखरेख में अजमल खां रोड स्थित मकबरा बस्ती में दर्जनों खस्ताहाल केबल हटाकर एबीसी विद्युत लाइन बनाने के लिए चार पोल लगाए। चेयरपर्सन पति मौअज्जम खां ने बताया कि जल्द ही विद्युत लाइन बनाई जाएगी। नगरपालिका परिषद की ओर से कोल्हू वाली मस्जिद के निकट चार और पाईंबाग में सात पोल लगाकर विद्युतीकरण अभियान के अंतर्गत विद्युत लाइन बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कराकर नगरवासियों को निज़ात दिलाई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान-hindusthansamachar.in