विद्युत लाइनें दुरुस्त करने को 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार
विद्युत लाइनें दुरुस्त करने को 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार 
उत्तर-प्रदेश

विद्युत लाइनें दुरुस्त करने को 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 22 सितम्बर (हि.स.)। गोरखपुर में बांस व बल्ली पर लटके बिजली के तार अब नहीं दिखाई देंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या के निराकरण के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके लिए गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। विधायक विपिन सिंह ने कहा कि बांस बल्ली और जर्जर पोलों के सहारे काफी लंबे समय से हो रही विद्युत आपूर्ति गोरखपुर के लोगों लिए एक ज्वलन्त समस्या बनी हुई थी। उस व्यवस्था को बदलने के लिए ग्यारह करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने एवं धन अवमुक्त कर मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़ी समस्या का निराकरण किया है। इसके लिए मैं विधानसभा की समस्त जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा को धन्यवाद देता हूं। विगत 30 अगस्त को मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने गोरखपुर महानगर में बांस-बल्ली और जर्जर तारों के सहारे लंबे समय से हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड गोरखपुर क्षेत्र व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल सर्वे कराकर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था। डीपीआर मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री ने तत्काल गोरखपुर महानगर में बांस-बल्ली और जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बदलने के लिए ग्यारह करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ धन अवमुक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in