विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों का चयन योग्यता के आधार पर हो-अरुण दीक्षित
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों का चयन योग्यता के आधार पर हो-अरुण दीक्षित 
उत्तर-प्रदेश

विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों का चयन योग्यता के आधार पर हो-अरुण दीक्षित

Raftaar Desk - P2

उन्नाव, 23 दिसम्बर (हि.स.)। ब्लॉक सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। बीडीसी सदस्यों ने पिछली कार्ययोजना के धन को प्रस्तावित गांव में न कराकर पूरा धन ब्लॉक मुख्यालय के सौंदर्यीकरण में खर्च कर दिया गया। जिसपर विरोध जताया। खण्ड शिक्षाधिकारी एसके मौर्या ने प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों का कायाकल्प कराया गया है। एडीओ समाज कल्याण राजेन्द्र अवस्थी ने पेंशन के बारे में जानकारी दी। भाजपा नेता अरुण दीक्षित ने विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों का चयन योग्य लोगों को किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय का मार्ग पक्का होना चाहिए। कांटों और झाड़िया होने से छात्रों को आने में परेशानी होती है। ख़राब हैंडपंप को ठीक कराने के साथ रिबोर कराने का विषय रखा। क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने कहा सरकार पूरी तरह से विकास योजनाओ का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए कटिबद्ध है। योजनाएं अच्छी है मगर कुछ अधिकारी,कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जिससे प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद ठीक हो सके। सदर विधायक प्रतिनिधि नीरज गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। ब्लॉक के गांव पकरा, अटेसुआ,जरगांव व पडरीकला की एक सैकड़ा महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बैठक में स्वेटर भी वितरित किये गए। एक बीडीसी सदस्य ने प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा स्टेचू का काम कर रही हैं। बीडीओ चंद्रशेखर पूरे ब्लॉक में मनमानी तरीके से क्षेत्र पंचायत का काम कराते हैं। क्षेत्र पंचायत की गठित समितियों से बीडीसी अनजान हैं। बैठक में कुल 1.30 लाख की कार्ययोजना पर अंतिम मुहर लगी। बैठक में ग्राम प्रधानों में दीपक त्रिवेदी, सुमानी सिंह, प्रेमशंकर शुक्ला, मुन्ना सिंह बीडीसी सदस्यों में कुलदीप यादव, राजू खान, बृज किशोर यादव, राजकुमार सिंह, विजय यादव व सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे। हिंदुस्थान समाचार/ अरुण/दीपक-hindusthansamachar.in