वाराणसी के एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से मौत
वाराणसी के एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से मौत  
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी के एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से मौत

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अब नए मरीजों के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को तड़के सुबह कोरोना से एडिशनल सीएमओ डॉक्टर जंग बहादुर की मौत हो गई। इसकी जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी। डॉ. जंग बहादुर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर बीएचयू के कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले डॉ. जंग बहादुर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिलाधिकारी ने डॉ. जंग बहादुर के मौत पर गहरा दुःख जताया है। बताते चले कि कोरोना संकट के प्रारम्भिक दौर से संक्रमण के अत्यधिक फैलाव तक कोविड की रोकथाम में डॉ. जंग बहादुर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अहम सदस्य रहे। उन्हें डॉक्टरों के क्वारंटाइन सेंटर का प्रभारी बनाया गया था। बताया गया कि डॉ. जंग बहादुर कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर से भी ग्रसित थे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in