लोहिया के सीएमएस आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने में दोषी
लोहिया के सीएमएस आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने में दोषी 
उत्तर-प्रदेश

लोहिया के सीएमएस आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने में दोषी

Raftaar Desk - P2

- प्रशासनिक आधार पर कानपुर देहात तबादला फर्रुखाबाद,12 दिसम्बर (हि.स.)। डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ० एसपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक समाप्ति मामले में आखिर शासन नें कार्यवाही कर दी। उनके विरुद्ध चल रही जांच में उनके पास आय से अधिक सम्पत्ति की पुष्टि हुई है। इस मामले को शासन को गम्भीरता से लेते हुए उनका तबादला कानपुर के लिए कर दिया है। शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि लोहिया अस्पताल पुरुष के वरिष्ठ परामर्शदाता व कार्यवाहक सीएमएस डॉ० एसपी सिंह वास्तविक गृह जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दीना के रहने वाले हैं। उनके अभिलेखों में लखीमपुर खीरी दरसाया गया है। इसके अलावा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने आदि आरोपों में प्रारम्भिक जांच में दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है। दूसरे आदेश में सचिव ने उनका तबादला प्रशासनिक आधार पर जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में वरिष्ठ परामर्श दाता के पद कर किये जाने के आदेश जारी किये हैं। श्री सिंह बरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम राम सिंह के पुत्र हैं। उनकी पत्नी संयुक्त चिकित्सा निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने निवास नगला दीना फतेहगढ़ में निजी नर्सिग होम खोल रखा है। इस सम्बंध में जब डॉक्टर एसपी सिंह से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि तबादला नौकरी की प्रक्रिया है।उनके पास जो सम्पत्ति है वह पूरे परिवार की है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल-hindusthansamachar.in