लोनी के भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया खराब सड़कों और जलभराव का मुद्दा
लोनी के भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया खराब सड़कों और जलभराव का मुद्दा  
उत्तर-प्रदेश

लोनी के भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया खराब सड़कों और जलभराव का मुद्दा

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने क्षेत्र के जलनिकासी और खराब सड़कों का मुद्दा उठाया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दिया समस्याओं के जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। रविवार को यहां जारी एक बयान में नंद किशोर गुर्जर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जलभराव और सड़कों की खराब स्थिति को नियम 301 और 51 के तहत विधानसभा में उठाया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शीघ्र हल किये जाने का आश्वासन विधायक को दिया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोक महत्व के अविलम्बनीय विषय के अंतर्गत अवगत कराते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र की 16 लाख आबादी है लेकिन जलनिकासी नहीं होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गंदे जल जमाव के कारण संक्रामक बीमारी फैलती है और लोगों का जीना तक दुश्वार हो गया है जिसका निराकरण अविलंब कराया जाना जरूरी है। विधायक ने नियम 51 के अंतर्गत सदन को अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में जलभराव और उचित जल निकासी न होने के कारण सभी सड़कें जर्जर स्थिति में जिसे लेकर लगातार विभागों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक व्यवस्था जस के तस है। इस कारणवश लोगों में आक्रोश और नाराजगी बढ़ती जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वीकार करते हुए कहा कि कॉरोना काल में विकास अवरुध्द हुआ है लेकिन यूपी में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। लोनी क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी और समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की दिशा में कार्य किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in