लखनऊ विवि की प्रथम काउंसलिंग में ही इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटें आवंटित
लखनऊ विवि की प्रथम काउंसलिंग में ही इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटें आवंटित 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ विवि की प्रथम काउंसलिंग में ही इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटें आवंटित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। यूपीएसईई-2020 की काउंसलिंग में इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अपनी अभिरुचि दिखाई है। इस कारण प्रथम काउंसलिंग में ही इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटों का आवंटन हो गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दुर्गेश ने मंगलवार को बताया कि यूपीएसईई-2020 की प्रथम काउंसलिंग में ही लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटों का अलॉटमेंट हो गया। यूपीएसईई-2020 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की अभिरुचि लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में प्राथमिकता पर रही। प्रथम काउंसलिंग में ही कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 132 में 125 सीटों का, सिविल इंजीनियरिंग की 66 में 57 सीटों का, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 66 में 61 सीटों का, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 66 में 60 सीटों का, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 66 में 60 सीटों का और एमसीए की 33 में 31 सीटों का अलॉटमेंट हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in