लखनऊ में कोरोना जांच बढ़ाएं, आरटीपीसीआर से किए जाएं एक तिहाई टेस्ट-योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में कोरोना जांच बढ़ाएं, आरटीपीसीआर से किए जाएं एक तिहाई टेस्ट-योगी आदित्यनाथ 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ में कोरोना जांच बढ़ाएं, आरटीपीसीआर से किए जाएं एक तिहाई टेस्ट-योगी आदित्यनाथ

Raftaar Desk - P2

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा लखनऊ, 25 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरणों का समुचित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाए।सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ायी जाए। आरटीपीसीआर द्वारा कम से एक तिहाई टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि टेस्ट फोकस्ड होने चाहिए। रिकवरी रेट को बेहतर किया जाए। हाई रिस्क ग्रुप की फोकस्ड टेस्टिंग हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जनपदों में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद लखनऊ के लिए तैनात अधिकारी कल शनिवार से कोरोना के नियंत्रण के सम्बन्ध में समन्वय करेंगे। लखनऊ में संक्रमण के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने जनपद उन्नाव में कोविड एल-2 अस्पताल को प्रभावी ढंग से क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके बेहतर संचालन से रिकवरी रेट में वृद्धि होगी। उन्होंने उन्नाव जनपद में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की मरम्मत के सम्बन्ध में कार्य योजना प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनपद हरदोई में सर्विलांस बढ़ाए जाने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनायी जाए। उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी में थारू समुदाय से सम्बन्धित थारू हट आदि का संचालन स्थानीय महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एल-2 कोविड अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने जनपद सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी तैनात किया जाए, जो कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए। कोविड एल-2 अस्पताल को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। ऑक्सीजन के साथ वेंटिलेटर और एचएफएनसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी सुविधाएं कार्यशील रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि लखनऊ मण्डल में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं में जनपद लखनऊ में एसजीपीजीआई परिसर में मैरिड हाॅस्टल (200 कक्ष) का निर्माण, ऑप्थोमाॅलाॅजी ब्लाॅक का निर्माण, मेडिसिन एवं किडनी ट्रांसप्लाण्ट सेण्टर का निर्माण, डाॅ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के नवीन परिसर की स्थापना का कार्य, केजीएमयू में ट्रांजिट नर्सेज हाॅस्टल का निर्माण, केजीएमयू खदरा ब्वाॅयज हाॅस्टल का निर्माण, डाॅ. राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी चकगंजरिया का निर्माण, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय लखनऊ का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। जनपद लखनऊ में 10 से 50 करोड़ रुपये के मध्य की लागत की 37 परियोजनाओं में से 10 पूर्ण हो चुकी हैं और 27 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जनपद उन्नाव में 10 से 50 करोड़ रुपये के मध्य की लागत की 07 परियोजनाएं एवं जनपद सीतापुर में 09 परियोजनाएं संचालित हैं। जनपद रायबरेली में 10 से 50 करोड़ रुपये के मध्य की लागत की 13 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in