लक्ष्य ने गरीब युवाओं की शिक्षा के लिए खोलें जनपद में 16 पुस्तकालय
लक्ष्य ने गरीब युवाओं की शिक्षा के लिए खोलें जनपद में 16 पुस्तकालय 
उत्तर-प्रदेश

लक्ष्य ने गरीब युवाओं की शिक्षा के लिए खोलें जनपद में 16 पुस्तकालय

Raftaar Desk - P2

लक्ष्य ने गरीब युवाओं की शिक्षा के लिए खोलें जनपद में 16 पुस्तकालय एक निशुल्क कोचिंग सेंटर का भी किया गया शुभारंभ कासगंज 21 नवंबर (हि.स.)। जनपद कासगंज के पिछड़े इलाकों में लोधी समाज के युवाओं को शिक्षित करने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को लेकर कार्यरत संस्था लक्ष्य द्वारा जनपद में शोले पुस्तकालय खोले गए हैं जहां निशुल्क रूप से इनका उपयोग समाज के छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। इसके अलावा लक्ष्य ने एक कोचिंग सेंटर भी खोला है। जहां शिक्षार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संगठन लक्ष्य के मुख्य संरक्षक और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के निजी सचिव अमर पाल सिंह लोधी जनपद कासगंज के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 16 निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालय और 01 निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया हैं। इस संबंध में अमरपाल सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 20 नवंबर को 09 निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालय और 01 निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्य संरक्षक फीता काटकर कर चुके हैं। दिनांक 21 नवंबर को शेष 07 स्वामी ब्रह्मानंद निशुल्क पुस्तकालयों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था लक्ष्य का उद्देश्य दूरदराज इलाकों में समाज के तमाम पिछड़े लोगों को शिक्षित करने एवं ऐसे युवाओं को शिक्षा अध्ययन हेतु उपयोगी पुस्तकों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जो शिक्षा के क्षेत्र में क्षमतावान नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद के ग्राम नगला हीरा, नगला खंजी, रफातपुर, फरीदनगर, नगला सुरजी, नगला झद्दी, नगला सूखा, गुडगुडी, बिलराम गेट कासगंज, भरतपुर, पटना, सागरपुर, तारापुर कनिक, उकर्री, नगला विधाई और नगला अण्डउआ मैं पुस्तकालयों का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर मौजूद पूर्व राज्य मंत्री मानपाल सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजहित के कार्यों की सराहना की है। अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र लोधी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, अलीगढ़ मंडल महामंत्री नरेश बाबू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन राजपूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वर्षा लोधी, अलीगढ़ लक्ष्य जिलाध्यक्ष दानसहाय आर्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in