रेलवे आलम नगर-उत्तरेठिया बाईपास पर 05 से शुरू करेगा पुल बनाने का कार्य
रेलवे आलम नगर-उत्तरेठिया बाईपास पर 05 से शुरू करेगा पुल बनाने का कार्य 
उत्तर-प्रदेश

रेलवे आलम नगर-उत्तरेठिया बाईपास पर 05 से शुरू करेगा पुल बनाने का कार्य

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ के आलम नगर-उत्तरेठिया बाईपास पर पुल बनाने का कार्य 05 नवम्बर से शुरू करने जा रहा है। पुल बनने की वजह से केसरी खेड़ा-पंडित खेड़ा मार्ग 04 दिसम्बर तक बंद रहेगा। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भविष्य में सर्कुलर ट्रेन चलाने और अमौसी से उत्तरेठिया होकर मल्हौर तक ट्रेनों के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड के सीईओ वीके यादव ने आलम नगर-उतरेठिया बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि केसरी खेड़ा- पंडित खेड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे ब्रिज 47 पर पुल का निर्माण 05 नवम्बर से शुरू होगा। इसलिए कानपुर रोड से कृष्णा नगर, सिंधु नगर, पारा रोड, ट्रैफिक पार्क, केसरी खेड़ा होकर कालिया खेड़ा जाने वाला मार्ग 04 दिसम्बर तक बंद रहेगा। इस मार्ग के बंद होने से लोग केसरी खेड़ा और चुन्नी खेड़ा होकर जा सकेंगे। आलम नगर - उतरेठिया रेलवे बाईपास करीब 18 किलोमीटर लम्बा है। हिन्दुस्थान समाचार /दीपक/-hindusthansamachar.in