रास्ता भूलकर गाजियाबाद पहुंची रामपुर की 11 वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
रास्ता भूलकर गाजियाबाद पहुंची रामपुर की 11 वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों को सौंपा 
उत्तर-प्रदेश

रास्ता भूलकर गाजियाबाद पहुंची रामपुर की 11 वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस पर यूं तो आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं लेकिन पुलिस सराहनीय कार्य भी करती है। इसकी एक बानगी शनिवार को देखने को मिली। रामपुर जिले से रास्ता भूलकर गाजियाबाद पहुंची एक 11वर्षीय बालिका को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा। पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है। दरअसल रामपुर जिले के मौसमपुर नानाकार पटवी गांव निवासी नौबतराम की पुत्री मंजू को रोडवेज बस अड्डे पर भटकते हुए देख किसी ने इंदिरापुरम पुलिस को दी। इंदिरापुरम पुलिस की एक महिला कांस्टेबिल तत्काल मौके पर पहुंची और बालिका का ढांढस बढाते हुए विस्तृत पूछताछ की। इस बालिका ने अपना नाम पता बताया और यह भी जानकारी दी कि वह रास्ता भटक गई थी और एक बस में बैठ गई थी और गाजियाबाद पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने नौबतराम को इसकी सूचना दी जिसके बाद नाैबतराम ग्राम प्रधान के साथ इंदिरापुरम थाने पहुंचा जहां बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in