राजस्व परिषद् के सदस्यों ने संभाला कार्यभार
राजस्व परिषद् के सदस्यों ने संभाला कार्यभार 
उत्तर-प्रदेश

राजस्व परिषद् के सदस्यों ने संभाला कार्यभार

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्व परिषद् के तीन नवनियुक्त सदस्यों वष्ठि आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, सहदेव एवं ओ.पी राय ने कार्यभार संभाल लिया है। बिहार निवासी वरिष्ठ आईएएस अमरनाथ उपाध्ययाय 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी थे, जो प्रोन्नति से वर्ष 2010 में आईएएस बन गये। श्री उपाध्याय की पहली तैनाती उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में हुई। तत्पश्चात् महाराजगंज, गोरखपुर में एसडीएम के पद पर रहे। जबकि एडीएम के रूप में गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, कानपुर देहात सहित अन्य पदों पर तैनात थे। श्री उपाध्याय उप्र लोक सेवा आयोग में सचिव, एडीए सचिव, यमुना अथारिटी में सीईओ, महाराजगंज के डीएम एवं पेंशन विभाग में कार्य कर चुके हैं। श्री उपाध्याय साहित्य प्रेमी भी हैं। राजस्व परिषद् के दूसरे सदस्य सहदेव महोबा डीएम के पद से तबादले के बाद तथा गाजीपुर के डीएम ओ.पी राय राजस्व परिषद् के सदस्य बने हैं। राजस्व परिषद् में पहली बार सभी पांच सदस्य तैनात किये गये हैं। जबकि कई वर्षों से कभी एक तो कभी दो सदस्य ही रहते थे। इन सदस्यों को प्रयागराज एवं लखनऊ स्थित राजस्व परिषद् में प्रत्येक हफ्ते तीन से चार दिन कार्य करना होता है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in