यूरिया खाद की कालाबाजारी में सहकारी संघ के सचिव समेत दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यूरिया खाद की कालाबाजारी में सहकारी संघ के सचिव समेत दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 
उत्तर-प्रदेश

यूरिया खाद की कालाबाजारी में सहकारी संघ के सचिव समेत दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

गोंडा 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा था कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाये। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने जगह-जगह छापेमारी की। यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के मामले में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से सहकारी संघ के सचिव और दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन को यह जानकारी मिली कि सहकारी संघ रुपईडीह की यूरिया खाद गोंडा बहराइच की सीमा पर बसे गांव बीरपुर भोज में एक प्राइवेट दुकान पर 400 से 450 रुपये प्रति बोरी ओवर रेटिंग करके कालाबाजारी किया जा रहा था। टीम के पहुंचते ही दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान खाद बिक्री करते हुए बरामद हो गई। मौके पर मौजूद किसानों के बयान व जांच के दौरान पता चला कि सहकारी संघ रुपईडीह की खाद बीरपुर भोज में कालाबाजारी कर बेची जा रही थी। इसके बाद सचिव योगेश कुमार शुक्ल और सुहेल के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा-3 के तहत व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in