युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा, दो लाख रुपये बरामद
युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा, दो लाख रुपये बरामद 
उत्तर-प्रदेश

युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा, दो लाख रुपये बरामद

Raftaar Desk - P2

-बेटी बचाओ संघर्ष समिति युवती की बरामदगी की मांग को लेकर कर रही थी आंदोलन बिजनौर, 17 अगस्त (हि.स.)। धामपुर से करीब दस दिन पूर्व युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से दो लाख रुपये की नकदी, युवती को टूटा हुआ मोबाइल, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया है। युवती के अपहरण को लेकर बेटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कई दिनों से आंदोलन चल रहा था। धामपुर कोतवाली में एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि आठ अगस्त 2020 को खारी कुआं निवासी एक व्यक्ति की पुत्री को मोहल्ला पक्का बाग निवासी दानिश बहला फुसलाकर अपने अपहरण करके ले गया है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बरामदगी की मांग की थी। युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर बेटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन भी चल रहा था। मामला दो संप्रदाय का होने के कारण पुलिस ने गंभीरता से युवक की तलाश की। एएसपी देहात ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा समेत कई प्रदेशों में टीमें तलाश कर रही थीं। पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके आधार पर आरोपी को अफजलगढ़ क्षेत्र से फरार होने के प्रयास में पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर पीड़ित को भी बरामद कर लिया। एएसपी देहात ने बताया कि आरोपी ने युवती को अगवा करते समय उसका मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि युवती अपने परिजनों से संपर्क स्थापित न कर सके। पीड़ित की सकुशल बरामद होने पर बेटी बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार से भगत सिंह चौक शुरु किया आमरण अनशन समाप्त कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाल रंजन शर्मा, एसएसआई अनुज तोमर, एसआई योगेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल दीपक राणा, गौरव राठी व महिला कांस्टेबल साक्षी तोमर शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार-hindusthansamachar.in