यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए चलेंगी लो फ्लोर बसें
यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए चलेंगी लो फ्लोर बसें 
उत्तर-प्रदेश

यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए चलेंगी लो फ्लोर बसें

Raftaar Desk - P2

- पिछले वर्ष से ही सांसद रवि किशन कर रहे थे पहल गोरखपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। अब गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को टर्मिनल भवन से प्लेन तक ले जाने के लिए लो फ्लोर बसें चलेंगी। इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यह दूरी पैदल नहीं तय करनी पड़ेगी। इसके लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पिछले साल ही हवाईअड्डा सलाहकार समिति के लोगों के साथ बैठक भी की थी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट पहुंचाने के लिए लो फ्लोर बसों का भी इंतजाम होगा। एयरपोर्ट के लिए यह सुविधा अनिवार्य है। विमानन कंपनियों की ओर से बस का इंतजाम न करने पर एयरपोर्ट अथारिटी किराए पर बस लेकर सुविधा शुरू करेगी। यात्रियों के साथ ही फ्लाइट की संख्या बढ़ने पर गोरखपुर एयरपोर्ट की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन यात्रियों की इस सुविधा के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। पिछले साल उन्होंने हवाई अड्डा सलाहकार समिति के साथ बैैठक में गोरखपुर से रात में उड़ान भरने व यात्रियों को रनवे तक छोड़ने के लिए बस सुविधा की मांग की थी। विमान कंपनियों को उन्होंने यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा था। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in