मीरजापुर: चिकित्सा प्रभारी व तीन पुलिसकर्मी समेत 25 कोरोना संक्रमित मिले
मीरजापुर: चिकित्सा प्रभारी व तीन पुलिसकर्मी समेत 25 कोरोना संक्रमित मिले 
उत्तर-प्रदेश

मीरजापुर: चिकित्सा प्रभारी व तीन पुलिसकर्मी समेत 25 कोरोना संक्रमित मिले

Raftaar Desk - P2

अहरौरा थाना व सीएचसी जमालपुर के कर्मचारी भी कोरोना से हुए प्रभावित 1556 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बीएचयू से आई 1627 संदिग्धों की रिपोर्ट में रविवार को अहरौरा थाने के तीन पुलिसकर्मी, जमालपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी समेत 25 लोग कोरना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को एकांतवास कर ठीक हुए 18 लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 1556 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। पॉजिटिव पाए गए लोगों में मनई जमालपुर के एक पुरुष, डीबीएल कंपनी लालगंज दो पुरुष, सुरसी सीखड़, बिलरा पटेहरा के एक एक पुरुष शामिल है। गुरूसंडी के दो पुरुष, दो महिला, सीएचसी जमालपुर के एक डाक्टर, रजौली चुनार के दो पुरुष, कछवां बाजार के एक पुरुष, अहरौरा थाने के तीन पुलिस कर्मी, भी संक्रमित मिले है। इसके अलावा नएपुर जिगना, संतरविदासपुरम, तरकापुर, भरूहना, हासीपुर सीखड़, बेलवीर चुनार, जमुहार राजगढ़, कोलउंद अदलहाट, अहरौरा बाजार, अन्य जनपद के एक-एक पुरुष भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं ठीक हुए लोगों में होलवा विजयपुर, बिसुनपुर जमालपुर, गरौली अदलहाट, सिकंदरपुर जमालपुर, जसोवर गुरुसंडी, सिविल लाइन, पक्का पोखरा, बीजकोट जिगना के एक पुरुष शामिल है। इसके अलावा बिसुंदरपुर की एक महिला, लालगंज, लालडिग्गी के एक एक पुरुष, सदभावना नगर महुवरिया के एक पुरुष, एक महिला, कदमतर कर एक महिला, बगहां चुनार के एक पुरुष, एक महिला, व अन्य जनपद के एक पुरुष तथा एक महिला भी स्वस्थ हुए हैं। 1667 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1667 पहुंच गई। इसमें 1383 लोग ठीक हो चुके हैं। 25 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में 259 केस एक्टिव है। वहीं 63 हजार 227 का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें 61 हजार 738 की रिपोर्ट आ चुकी है। 1489 की रिपोर्ट आना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in