मीरजापुर के सीएमओ सहित 35 कोरोना संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए
मीरजापुर के सीएमओ सहित 35 कोरोना संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए  
उत्तर-प्रदेश

मीरजापुर के सीएमओ सहित 35 कोरोना संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को सीएमओ के कोरोना संक्रमित मिलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने सीएमओ को उनके आवास में ही आइसोलेट करा दिया है। अब सीएमओ कार्यालय व कैंप कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों की कोरोना जांच करायी जाएगी। इसके अलावा 34 लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। 23 संक्रमितों को होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए हैं। जिले में कुल कोरोना केस 1725 हैं। इसमें 269 एक्टिव व 1430 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ को बुखार की शिकायत थी। जिस पर उनकी कोरोना की जांच करायी गयी। जांच में सीएमओ कोरोना पाजिटिव मिले। संक्रमित सीएमओ को उनके आवास में आइसोलेट करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका उपचार कर रही है। इसके अलावा तेलियागंज एक, शिवपुर जमालपुर एक, गहिया चील्ह दो, चरगोड़वा जमालपुर एक, धौरहरा विजयपुर एक, देवरी विजयपुर एक, पड़री एक, आईडीएसपी कार्यालय एक, लोहंदी एक, सुरेकापुरम कालोनी तीन, थोथा हलिया तीन, रस्तोगी तालाब जमालपुर एक, कैलहट चुनार एक, मुजेहरा कला चील्ह सात, जलालपुर गुरुसंडी एक, भगौती पटिहटा राजगढ़ एक, मसनिया पौनी चुनार एक, भैसा गहरवारपट्टी कछवां एक, घरवासपुर कोलना चुनार दो, दुबेपुर राजगढ़ एक, चुनार थाना के एक कर्मी व अन्य जनपद से व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमितों में 24 पुरुष व 11 महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि 23 होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in