मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्योहार 
उत्तर-प्रदेश

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस साल कोरोना की वजह से त्यौहार को उल्लास के साथ कई बदलाव किए गए हैं। कानपुर में कई चर्च है। जो तकरीबन 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। यहां हर साल धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना की गाइड लाइन के चलते उनमें कई बदलाव किए गए थे। यहां कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ-साथ इस बार चर्च के पास्टर और कमेटी ने फैसला किया कि, प्रार्थना के समय केवल ईसाई धर्म से जुड़े लोग ही मौजूद रहे सकेंगे। क्योंकि जिस तरह से गाइडलाइन के मुताबिक केवल 100 लोगों कि एक जगह पर प्रार्थना सभा करने की इजाजत थी। इसलिए ऐसा फैसला किया गया। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था इंतजाम दिखाई दी। वही, बात की जाए अभी यहां पर आने वाले लोगों की तो लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया अपने टाइम पर यहां पर भगवान ईशा मसीह की प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in