माइनर कटने से सैकड़ों बीघा खड़ी फसलें हुई जलमग्न
माइनर कटने से सैकड़ों बीघा खड़ी फसलें हुई जलमग्न 
उत्तर-प्रदेश

माइनर कटने से सैकड़ों बीघा खड़ी फसलें हुई जलमग्न

Raftaar Desk - P2

-किसानों ने डूबी फसल के मुआवजे की मांग की फतेहपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। किसान मिलकर माइनर बांधने का प्रयास करते रहे। काफी प्रयास के बाद माइनर को बांधा जा सका लेकिन तब तक किसानों की सैकड़ों बीघा खड़़ी फसलें डूब कर नष्ट हो गई। ग्रामीणों को आशंका है कि अभी भी पानी तेज होने के कारण फिर से माइनर कट सकती है। जिले के खजुहा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मडरांव गांव के समीप नरपत सिंह के खेतों के पास अचानक माइनर कट गयी। जिसके बाद सैकड़ों बीघा धान व अन्य फसलें जलमग्न हो गई। जब किसानों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। किसानों ने माइनर को मिलकर बांधने का प्रयास भी किया। गांव के अर्जुन सिंह ने बताया कि माइनर कट जाने से क्षेत्र के डेहरिया, म्योना, मंडराव सहित कई गांव की सैकड़ों बीघे की फसलें डूब गई है। बताया कि मामले की सूचना नहर विभाग को दी गई लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर बांधने का प्रयास किया और किसी तरह माईनर बांध दी गई है। लेकिन अभी भी कब माइनर फिर से कट जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों बीघा धान की फसल खराब हुई है जिसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in