मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश
मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश 
उत्तर-प्रदेश

मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 10 सितंबर ( हि .स.) । मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी विशेष गाड़ी से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन गुरुवार को पहुंचे, जहां देवरिया सदर के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम और टिकट का काउंटर सहित अन्य जगह का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी एम वी. के. पजियार विशेष गाड़ी से अपने रेलवे के अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटमाफ नम्बर एक पर पहुंचे, जहां प्लेटफाम नम्बर एक पर अपनी पैनी निगाह लगाई। उसके बाद से मैन गेट के तरफ गए। उसके बाद से मालगोदाम और 129 ए स्पेशल गेट के तरफ अपनी निगाहों से सूक्ष्म निरीक्षण किया। कमी को जिम्मेदार लोगों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उसके बाद प्लेटफाम नबर एक पर पुनः वापस आए उसके बाद से विशेष गाड़ी से देवरिया सदर रेलवे से सरदार नगर के लिए चले गए। वहीं से कुसम्र्ही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर गोरखपुर को चले गए। डीआरएम के जाने के बाद कर्मचारी और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति /उपेन्द्र-hindusthansamachar.in