भोर पहर बारिश से सरकारी इमारतों में हुआ जलभराव
भोर पहर बारिश से सरकारी इमारतों में हुआ जलभराव  
उत्तर-प्रदेश

भोर पहर बारिश से सरकारी इमारतों में हुआ जलभराव

Raftaar Desk - P2

- पालिका क्षेत्र के कई मुहल्लों में भी दिखा सड़क पर पानी फतेहपुर, 06 जुलाई(हि.स)। मानसून की झमाझम बारिश तो अब तक जिले में देखने को नहीं मिली लेकिन छिटपुट हो रही बारिश ने ही व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। रविवार की देर रात से ही मौसम में हुये परिवर्तन से आये मानसून ने सोमवार की भोर बारिश कर दी। जिससे कुछ हद तक उमस भरी गर्मी में राहत मिली लेकिन नगर पालिका परिषद के सफाई अभियान की पोल खुल गयी। शहर क्षेत्र के कई मार्गों की नालियां उफनाने से सड़कें पानी से लबालब हो गयीं। जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर कई सरकारी इमारतों में भी जलभराव देखने को मिला। जिला चिकित्सालय परिसर पानी से लबालब रहा। बताते चलें कि पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बिलबिला रहे थे और भगवान से झमाझम बारिश की प्रार्थनाएं की जा रही थी। आखिरकार देर से ही मानसून आ गया। रविवार की देर रात से ही मौसम में परिवर्तन हुआ और आज सुबह पांच बजे से घने बादल आसमान पर छा गये। देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। जिससे एकाएक मौसम सुहावना रहा। यह बारिश लगभग एक घण्टे तक लगातार होती रही। जिसके चलते नगर पालिका परिषद के सफाई अभियान की पोल खुल गयी। शहर क्षेत्र के जीटी रोड, नगर पालिका से बिन्दकी बस स्टाप रोड, अस्ती-कोतवाली रोड, शादीपुर, स्टेशन रोड सहित कई अन्य मार्गों की नालियां उफना गयी। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। । हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश /मोहित-hindusthansamachar.in