भाजपा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा, प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी की ताकत: डा.महेश शर्मा
भाजपा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा, प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी की ताकत: डा.महेश शर्मा 
उत्तर-प्रदेश

भाजपा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा, प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी की ताकत: डा.महेश शर्मा

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। मिशन 2022 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर विधानसभा सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी की वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दक्षता के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद व पूर्व राज्यमंत्री डा.महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परंपरा रही है। बूथ, मंडल व सेक्टर की संरचना व संगठनात्मक गतिविधियों को व्यवस्थित करना जरूरी है। संगठन की कार्यपद्धति व सिद्धांतों से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता प्रशिक्षित होना चाहिए। साथ ही विपक्ष के कुचक्र को तोड़ने के लिए बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है। संगठन की आखिरी कड़ी बूथ अध्यक्ष होता है, जो जनता को परिचित कराता है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल ने किया। इस दौरानर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह, जिला आईटी संयोजक अमित कुमार सिंह, जिला मिडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दुबे आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश-hindusthansamachar.in