ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य
ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य 
उत्तर-प्रदेश

ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए। अपर मुख्य सचिव, सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने बुधवार को बताया कि इसके मद्देनजर ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप के मिलने पर वहां से 09 दिसम्बर के बाद प्रदेश में आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की जायेगी तथा कोविड प्रोटोकाॅल का भी पालन कराया जायेगा। वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक विदेश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है जो बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके लिए जो भी व्यवस्था होनी है, ताकि अपने देश में वह ना आने पाए और अगर अगर किसी में आता है तो तत्काल नियंत्रित कर लिया जाए इसके लिए तमाम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसीलिए वायरस के नये स्वरूप सामने आने पर यूनाइटेड किंगडम के बीच की उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। सरकार ने निर्णय किया है कि जो लोग 09 दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से लौटकर आए हैं, वह अपनी जांच अवश्य करा लें और कम से कम एक हफ्ते से दस दिन तक एकांतवास (क्वारंटाइन) में रहें। इसके साथ ही अगर वह संक्रमित नहीं भी हैं तो भी एकांतवास में रहें। ब्रिटेन से आने वालों के लिए अपनी जांच कराना अनिवार्य है। वहीं जो लोग अन्य यूरोपीय देशों से आए हैं अगर उन्हें कोई लक्षण महसूस हो रहा हो तो वह भी अपनी जांच करा लें। प्रदेश में कोरोना में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोगों से अपील है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in