बीएसए को शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत
बीएसए को शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत 
उत्तर-प्रदेश

बीएसए को शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत

Raftaar Desk - P2

बागपत, 11 सितम्बर (हि. स.)। जिले के बीएसए कार्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिध मंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं लेकर बीएसए से मिला। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि 50 प्रतिशत रोस्टर से विद्यालय बुलाना, आठ से एक बजे तक विद्यालय का समय, परिषदीय शिक्षकों के खाते को वेतन खाते में बदलना, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों का मानदेय अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का चयन वेतनमान, राशन वितरण में लगे अध्यापकों की ड्यूटी केवल संबंधित ग्राम में हल गाने सहित अन्य समस्याओं को रखा। इस मौके पर सुभाष शर्मा, तपेश्वर शर्मा, मनोज कुमार, मनोज तोमर, प्रदीप राठी, कुलदीप शर्मा मौजूद थे। उधर बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in