बीएचयू के लापता छात्र की तलाश को एएसपी ने मांगा समय
बीएचयू के लापता छात्र की तलाश को एएसपी ने मांगा समय 
उत्तर-प्रदेश

बीएचयू के लापता छात्र की तलाश को एएसपी ने मांगा समय

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बीएचयू वाराणसी के लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हाजिर एएसपी ने बताया कि लापता छात्र की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसके लिए कुछ समय दिया जाय। कोर्ट ने याचिका चार नवम्बर को सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया और कहा है कि पुलिस अगर नहीं तलाश कर सकी तो जांच स्वतंत्र एजेन्सी को सौंप दी जायेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी की लेटर पेटीशन पर दिया है। एएसपी ने कोर्ट को छात्र की तलाश के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी दी। कोर्ट ने समय देते हुए तलाशी मे उठाये गए कदमों की जानकारी के साथ एएसपी से हलफनामा मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/दीपक-hindusthansamachar.in