बिकरु कांड : एसआईटी जांच में तीन पीपीएस सहित 36 पुलिसकर्मी दोषी
बिकरु कांड : एसआईटी जांच में तीन पीपीएस सहित 36 पुलिसकर्मी दोषी 
उत्तर-प्रदेश

बिकरु कांड : एसआईटी जांच में तीन पीपीएस सहित 36 पुलिसकर्मी दोषी

Raftaar Desk - P2

— राजस्व विभाग के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई तय कानपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। देशभर में चर्चित बिकरु कांड में एसआईटी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग की किरकिरी होती दिख रही है। प्रशासन विभाग के बाद अब एसआईटी ने पुलिस विभाग के तीन पीपीएस अधिकारियों सहित 36 पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात्र दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके गुर्गों ने अधांधुंध फायरिंग कर दी थी। घटना में सीओ देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया और एसआईटी जांच में अब रोजाना नये—नये खुलासे हो रहे हैं। हालांकि यह पहले से ही आशंका थी कि विकास दुबे के संपर्क प्रशासन और पुलिस विभाग में नीचे से लेकर ऊपर तक थे। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने अपनी जांच में प्रशासन विभाग के 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को दोषी माना और इनके खिलाफ जांच रिपोर्ट भी सौंप दी गयी है। इसके बाद अब पुलिस विभाग के तीन पीपीएस अधिकारी और 36 पुलिसकर्मी दोषी पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि इनमें पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, डीएसपी आरके चतुर्वेदी और डीएसपी सूक्ष्म प्रकाश का नाम सामने आया है। इसके साथ ही कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और आरक्षी भी शामिल हैं। इनमें कई का जनपद से तबादला भी हो चुका है, पर अब दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई होना तय है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in