बस्ती: शिक्षक निर्वाचन में 1998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
बस्ती: शिक्षक निर्वाचन में 1998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 
उत्तर-प्रदेश

बस्ती: शिक्षक निर्वाचन में 1998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

Raftaar Desk - P2

बस्ती, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले मतदान में जिले के कुल 1998 मतदाता मतदान करेंगे। आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सभी 14 विकास खण्ड मुख्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें इस मतदान क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। जिले के रामनगर ब्लाक में 110, रूधौली में 173, सल्टौआ गोपालपुर में 86, साॅऊघाट में 151, गौर में 146, परसरामपुर में 115, विक्रमजोत में 82, हर्रैया में 90, बस्ती ब्लाक में 166, कप्तानगंज में 289, बहादुरपुर में 151, बनकटी तथा कुदरहा में 80-80 तथा नगर पालिका परिषद बस्ती में 279 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इस निर्वाचन में केवल शिक्षक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सूत्रो ने यह भी बताया है कि मतदान सुबह 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कराया जायेगा। मतदान अभिकर्ताओं का नियुक्ति पत्र प्रारूप दस में निर्धारित जगह पर हस्ताक्षर कराकर जमा कराया जायेंगा अभिकर्ता का नियुक्ति पत्र उम्मीदवार के हस्ताक्षर से जारी होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in