बलिदान दिवस पर याद किये गये परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ,अधिवक्ताओं ने शौर्य को किया नमन
बलिदान दिवस पर याद किये गये परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ,अधिवक्ताओं ने शौर्य को किया नमन 
उत्तर-प्रदेश

बलिदान दिवस पर याद किये गये परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ,अधिवक्ताओं ने शौर्य को किया नमन

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,10 सितम्बर (हि.स.)। देश की आन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को शहादत दिवस पर गुरूवार को याद किया गया। मात्र 32 वर्ष की आयु में गाजीपुर धामूपुर (दुल्लहपुर) के रणबांकुरे ने भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के सात अमेरिकी अजेय पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। उसे याद कर लोग आज भी वीर के साहस को सैल्यूट करते है। अमर शहीद के शहादत दिवस पर अधिवक्ताओं का एक दल अर्दली बाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द प्रवास स्थल पर जुटा। यहां अधिवक्ताओं ने वीर अब्दुल हमीद की तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर उनके साहस को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दल की अगुवाई करने वाले बनारस बार एसोसियेशन के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने वीर अब्दुल हमीद की अदम्य वीरता और साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि परमवीर ने जो देश पर बलिदान होकर मशाल जलायी है वह सदैव जलती रहेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में अधिवक्ता राजेश मिश्रा,विनोद पांडेय ,चन्दन सिंह, आरिफ सिद्द्की, मनीष सिंह , विनोद पांडेय ,कृष्णमोहन आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in