फर्जी अंक के सहारे नौकरी कर रही महिला शिक्षामित्र निलंबित, एफआईआर का आदेश
फर्जी अंक के सहारे नौकरी कर रही महिला शिक्षामित्र निलंबित, एफआईआर का आदेश  
उत्तर-प्रदेश

फर्जी अंक के सहारे नौकरी कर रही महिला शिक्षामित्र निलंबित, एफआईआर का आदेश

Raftaar Desk - P2

जौनपुर,03 दिसम्बर (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति पर विभाग का डंडा चलने के बाद जनपद में रोज नये मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को विकासखंड शाहगंज में भी एक शिक्षा मित्र को फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया है। फूला देवी नाम की महिला प्राथमिक विद्यालय हडहीं, विकासखंड शाहगंज में शिक्षामित्र के पद पर 2008 से कार्यरत हैं। ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से उसने 2008 में फर्जी अंक पत्र के सहारे विभाग में नियुक्ति पाई थी। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने गुरुवार को अपनी जांच पूरी करते हुए जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इसके आधार पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शिक्षामित्र फूला देवी की नियुक्ति समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को आदेशित करने के साथ ही उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक-hindusthansamachar.in