प्रशासन ने की पुरातन वस्तुओं का दान करने की अपील
प्रशासन ने की पुरातन वस्तुओं का दान करने की अपील  
उत्तर-प्रदेश

प्रशासन ने की पुरातन वस्तुओं का दान करने की अपील

Raftaar Desk - P2

औरैया, 10 दिसम्बर (हि. स.)। ऐतिहासिक व पुरातन वस्तुओं को संग्रहालय में दान करने की अपील जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से की है। ऐसे लोगों के नाम, पता संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे। समाजसेवियों से भी प्राचीनमत वस्तुओं को संग्रहालय में रखवाने की अपील की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग उसे देख सकें। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि संस्कृति निदेशालय उप्र लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में विभिन्न प्रकार के संग्रहालय स्थित हैं। इनमें विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, पुरातन सामग्री, मुद्रायें, सज्जा-कला व कलात्मक वस्तुएं व प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित पशु पक्षियों का उत्कृष्ट संग्रह है। इन कलाकृतियों को दर्शकों के अवलोकनार्थ विभिन्न वीथिकाओं में प्रदर्शित किया गया है। पूर्व से स्थित संग्रहालयों के अतिरिक्त कई जनपदों में नये संग्रहालयों का निर्माण भी प्रस्तावित है। पूर्व में विद्यमान संग्रहालयों के साथ-साथ नये निर्मित हो रहे संग्रहालयों के लिए उपरोक्त प्रकार की सामग्रियों के संग्रहण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं के पास पुराने समय की बहुमूल्य बस्तुएं उपलब्ध होती हैं। उन्हें वे प्रदर्शन हेतु एवं शोधार्थियों के लाभार्थ दान भी करना चाहते हैं। लोगों से दान में पुरातन वस्तुएं प्राप्त होने से इनका संरक्षण करते हुए संग्रहालयों में जनसामान्य के लिए प्रदर्शन किया जा सकेगा। इससे युवा पीढ़ी को ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए सभी समाजसेवी सहयोग करें। पुराने समय के बहुमूल्य वस्तुओं को दान करने वाले दानदाताओं अथवा उपहार देने वाले व्यक्तियों के नाम व पता संग्रहालय में प्रदर्शित किया जायेग। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in