प्रयागराज में चैम्बर की मिट्टी धसकने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत
प्रयागराज में चैम्बर की मिट्टी धसकने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत 
उत्तर-प्रदेश

प्रयागराज में चैम्बर की मिट्टी धसकने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 21 अगस्त (हि.स.)। घूरपुर थाना क्षेत्र में इरादगंज बादलगंज गांव के समीप हाइवे की निर्माणाधीन चैम्बर की मिट्टी धसकने से शुक्रवार शाम पांच मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में घायल मज़दूरों में एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। हादसे में कन्नौज जनपद के सेवरिया थाना क्षेत्र के शवरोही गांव निवासी राम निवास (50वर्ष) पुत्र बहादुर की जान चली गई। हादसे में घायल पिन्टू (26वर्ष) पुत्र बलवीर और दिनेश (35वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दो अन्य मजदूरों को मामूली रूप से चोंट आई है। इस हादसे के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घूरपुर के बादलगंज गांव के समीप निर्माणाधीन हाईवे के लिए तैयार की जा रही दीवार के चेम्बर के एक निजी कंपनी द्वारा मजदूर लगाकर खुदाई की जा रही थी। शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मिट्टी धसकने से वहां काम करने वाले पांच मजदूर दब गए। वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां एक मजदूर के मरने की सूचना मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in