प्रतियोगी परीक्षाएं न कराये जाने की मांग कर वामपंथी संगठनों ने थाली बजाकर किया विरोध
प्रतियोगी परीक्षाएं न कराये जाने की मांग कर वामपंथी संगठनों ने थाली बजाकर किया विरोध 
उत्तर-प्रदेश

प्रतियोगी परीक्षाएं न कराये जाने की मांग कर वामपंथी संगठनों ने थाली बजाकर किया विरोध

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,05 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल में प्रतियोगी परीक्षाएं न कराने की मांग और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों के साथ एनएसयूआई और समाजवादी पार्टी के छात्र इकाई के कार्यकर्ता शनिवार शाम सड़क पर उतर आये। बीएचयू के लंका स्थित सिंहद्यार पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के बैनर तले जुटे कार्यकर्ताओं ने ताली थाली बजा कर विरोध शुरू किया। मौके पर लंका पुलिस पहुंच गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को जैसे ही पुलिस ने रोका नाराज सभी वहीं धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर अफसर भी फोर्स के साथ वहां पहुंच गये। अफसर उन्हें समझाने बुझाने लगे तो कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। उधर,एनएसयूआई के कार्यकर्ता इंग्लिशिया लाइन के पास थाली बजाकर सरकार के नीतियों का विरोध करने लगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के निवर्तमान महामंत्री रिषभ पाण्डेय ने सरकार पर निशाना साधा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर हटाया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in