प्रतापगढ़ : स्नातक 33.93 एवं शिक्षक का 59.25 प्रतिशत हुआ मतदान
प्रतापगढ़ : स्नातक 33.93 एवं शिक्षक का 59.25 प्रतिशत हुआ मतदान 
उत्तर-प्रदेश

प्रतापगढ़ : स्नातक 33.93 एवं शिक्षक का 59.25 प्रतिशत हुआ मतदान

Raftaar Desk - P2

प्रतापगढ़, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का चुनाव मंगलवार को प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। स्नातक के 37201 मतदाताओं में से 33.93 प्रतिशत मतदाताओं ने एवं शिक्षक के 5569 मतदाताओं में से 59.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्नातक निर्वाचन के लिये 19 मतदान केन्द्रों पर 43 बूथ एवं शिक्षक निर्वाचन के लिये सभी 19 मतदान केन्द्रों में एक-एक बूथ बनाये गये थे। जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मतदेय स्थलों का जायजा लिया। विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका, सांगीपुर, लालगंज, लक्ष्मणपुर, सदर, राजकीय इण्टर कालेज एवं तहसील सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सभी केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर से तापमान मापने के उपरान्त मतदान कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in