प्रतापगढ़ में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जाएगा विशेष अभियान :एसपी
प्रतापगढ़ में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जाएगा विशेष अभियान :एसपी 
उत्तर-प्रदेश

प्रतापगढ़ में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जाएगा विशेष अभियान :एसपी

Raftaar Desk - P2

प्रतापगढ़, 20 अगस्त (हि. स.)। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें गुरुवार को जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत बड़े अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। थानेदारों को हिदायत दिया कि गरीब फ़रियादियों को लगे कि पुलिस थाना उनके इंसाफ के लिए है। बड़े लोगों की आवभगत छोड़ कर गरीबों की फरियाद पुलिस सुनेगी और अब चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी काम करते हुए दिखेंगे। वाहन चेकिंग को लेकर निर्देश दिया कि दो पहिया वाहनों पर फर्राटे भरते हुए युवाओं की सघन तलाशी ली जाय और वाहन चेक करते समय वृद्ध, महिलाएं और स्कूली छात्रों को पुलिस न परेशान न करे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in