न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें कोहरे की वजह से निरस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें कोहरे की वजह से निरस्त 
उत्तर-प्रदेश

न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें कोहरे की वजह से निरस्त

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 17 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 19 दिसम्बर से 30 जनवरी तक निरस्त कर दिया। इसके साथ ही कई और स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन मंगलवार और शनिवार को 19 दिसम्बर से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी। 12524 स्पेशल ट्रेन बुधवार और रविवार को 20 दिसम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रोजाना 31 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। 03258 स्पेशल ट्रेन अब 17 दिसम्बर से एक जनवरी तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी। इसी तरह से 05933 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसम्बर के साथ जनवरी में 05, 12, 19 और 26 जनवरी को निरस्त रहेगी। 05934 स्पेशल ट्रेन 25 दिसम्बर के साथ 01, 08, 15, 22 और 29 जनवरी को भी निरस्त रहेगी। 02553 वैशाली स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसम्बर के साथ 05, 12, 19 और 26 जनवरी को निरस्त रहेगी। वापसी में 02554 वैशाली स्पेशल ट्रेन 23 और 30 दिसम्बर के साथ 06, 13, 20 व 27 जनवरी को नहीं चलेगी। 02391 श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन 21 और 28 दिसम्बर के साथ 04,11, 17 एवं 25 जनवरी को रद्द रहेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को आवागमन करने में दिक्कतें हो सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/वरुण-hindusthansamachar.in