नोएडा में चार सड़कें बनेंगी मॉडल सड़क, 15 दिन में सर्वे होगा पूरा
नोएडा में चार सड़कें बनेंगी मॉडल सड़क, 15 दिन में सर्वे होगा पूरा 
उत्तर-प्रदेश

नोएडा में चार सड़कें बनेंगी मॉडल सड़क, 15 दिन में सर्वे होगा पूरा

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर की नोएडा व ग्रेटर नोएडा की चार सड़कों को मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इन सड़कों पर बैठने की व्यवस्था,पेड़, पौधे व गमले लगाए जाएंगे। जल्द ही नोएडा प्राधिकरण यह कार्य शुरू कर देगी। नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश ने शनिवार को बताया कि जिला गौतमबुद्ध की चार सड़कों एमपी-1, एमपी -2, एमपी -3 और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इन सड़कों पर लोगो के बैठने के लिए बेंच और सौंदरयानुभूति के गमले, पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। अगले 15 दिन में इस से जुड़े सर्वे कार्य कर लिए जाएंगे। इंदु प्रकाश ने कहा कि इन सड़कों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। सिंह ने बताया कि इस काम की शुरुआत अगस्त के मध्य या सितंबर के आरंभ में कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in