नवांग्तुक मंडलायुक्त बोले, त्योहारों को  शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना प्राथमिकताएं
नवांग्तुक मंडलायुक्त बोले, त्योहारों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना प्राथमिकताएं  
उत्तर-प्रदेश

नवांग्तुक मंडलायुक्त बोले, त्योहारों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना प्राथमिकताएं

Raftaar Desk - P2

लखनऊ,16 सितम्बर (हि.स.)। नवागत मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने बुधवार को मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में कई बड़े त्योहार जैसे दशहरा, मोहर्रम, दीपावली, दुर्गापूजा आदि का आयोजन हैं जिस दौरान नगरवासियों को शान्त एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकताओं में है। शासन की प्राथमिकताओं को तत्परता से लागू कराने व समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है, इसके लिये संदिग्ध केसों को चिन्हित कर, उनकी जांच करवाकर शीघ्र उनको चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिलाया जायेगा। व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे समय से लोगों को उसका लाभ मिले और कोविड-19 के संक्रमण का प्रकोप कम हो सके। उल्लेखनीय है कि रंजन कुमार 2000 बैच के आईएएस अधिकारी है जो मूलतः नालन्दा बिहार के निवासी है। उन्होंने आईएएस के रूप में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में अयोध्या से कार्य शुरू किया। इसके बाद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर, अलीगढ़ रहे। मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के साथ जिलाधिकारी चित्रकूट, औरया, बलिया, बांदा, बागपत, प्रतापगढ़, शामली, अमरोहा, गोरखपुर में कार्य किया। शासन में ग्राम्य विकास, राजस्व, सिंचाई, चिकित्सा शिक्षा तथा वर्तमान में सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर कार्यरत थे। कमिश्नर के रूप में इनको मिर्जापुर के बाद लखनऊ मण्डल की सेवा करने का अवसर मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in