नगर निगम ने चलाया पॉलिथीन व अतिक्रमण विरोधी अभियान
नगर निगम ने चलाया पॉलिथीन व अतिक्रमण विरोधी अभियान 
उत्तर-प्रदेश

नगर निगम ने चलाया पॉलिथीन व अतिक्रमण विरोधी अभियान

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 08 जुलाई (हि.स.)। जिले में लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से खामोशी साधे बैठी नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम बुधवार को एक बार फिर सड़क पर उतर पड़ी। टीम के सदस्यों ने हापुड़ रोड और प्रहलाद नगर में पॉलिथीन और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई की। नगर निगम प्रवर्तन दल के अधिकारी शक्ति सिंह के साथ बुधवार को टीम के सदस्यों ने हापुड़ रोड पर पशु चिकित्सालय से लेकर लिसाड़ी गेट पुलिस चौकी तक अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सड़क पर सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं के ठेले चेक करते हुए लगभग 55 दुकानों की भी तलाशी ली। शक्ति सिंह ने बताया कि इस दौरान लगभग 12 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त करते हुए व्यापारियों को चेतावनी दी गई। इसके बाद प्रहलाद नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क और नालों पर जाल और स्लैब डालकर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को खुद ही तोड़ने के निर्देश दिए गए। फिलहाल सभी व्यक्तियों को सिर्फ चेतावनी दी गई है। आने वाले समय में पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in