धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, 72 घंटे में हो भुगतान : योगी आदित्यनाथ
धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, 72 घंटे में हो भुगतान : योगी आदित्यनाथ 
उत्तर-प्रदेश

धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, 72 घंटे में हो भुगतान : योगी आदित्यनाथ

Raftaar Desk - P2

-प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर का समय से किया जाए वितरण लखनऊ, 25 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया की गहन माॅनिटरिंग तथा क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसानों की उपज का भुगतान 72 घण्टे में हो जाए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर का वितरण समय से कर दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यह स्वेटर गुणवत्तापूर्ण हों। मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में सभी कार्मिकों की समय से उपस्थिति पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदीय, तहसील तथा ब्लाॅक स्तरीय कार्यालयों में भी अधिकारी और कर्मचारी समय से उपस्थित हों। उन्होंने कार्मिकों की कार्यालय में समय से उपस्थिति के सत्यापन के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सीयूजी नम्बर वाला अपना फोन स्वयं रखे और समय पर कार्यालय आयें। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों के अनुपालन की पुष्टि राज्य मुख्यालय स्तर से की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in