दीपों से जगमगायी प्रभु श्रीराम की तपस्थली
दीपों से जगमगायी प्रभु श्रीराम की तपस्थली  
उत्तर-प्रदेश

दीपों से जगमगायी प्रभु श्रीराम की तपस्थली

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट,05 अगस्त (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के पावन दिवस पर श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं श्री रघुवीर मंदिर बड़ी गुफा जानकीकुंड के निदेशक/ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने भगवान श्रीराम की तपोभूमि एवं परम पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास महाराज की कर्मभूमि के रूप में विख्यात धर्मनगरी चित्रकूट की पावन धरती से समस्त देशवासियों को इस भूमिपूजन की हार्दिक बधाई दी है। बुधवार को डॉ जैन ने कहा कि यह बहुत ही आनंद का क्षण है। सदियों से प्रतीक्षित इस श्रीराम मंदिर के शिलान्यास महोत्सव के साक्षी बनने का हम सभी को अवसर मिला। निश्चित तौर पर इसे अपने जीवन का अमूल्य क्षण मानता हूं। अयोध्या के बाद चित्रकूट ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां भगवान राम ने अपने जीवनकाल का सर्वाधिक समय बिताया था। अयोध्या की तरह ही चित्रकूट के कण-कण में भी भगवान श्रीराम और माता जानकी के दिव्य दर्शन की झांकी हम सभी को मिलती है। भगवान कामतानाथ के सानिध्य में एवं पुण्य सलिला मां मंदाकिनी के तट पर हम सभी इस अवसर पर अपने आनंद को प्रदर्शित करते हुए सहस्त्रों दीपमालिकाओं से समूचे सद्गुरु परिसर मंदिर एवं जानकीघाट को सजाएंगे। आज जिस समय अयोध्या में भूमि पूजन सम्पन्न हो रहा था, तब श्री रघुवीर मंदिर में शंखनाद के साथ घण्टे-घड़ियाल के स्वरों के मध्य भगवान की दिव्य स्वरूप की आरती की गयी। 101 किलो मोदक का अन्नकूट प्रसाद चढ़ाया गया। शाम चार बजे से हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान बाहुक के पाठ का आयोजन ऑनलाइन किया गया है। सनातन संस्कृति भारतवर्ष के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण स्वरूप शिलान्यास अयोध्या में संपन्न हुआ। इस स्वर्णिम अवसर पर भगवान राम की तपस्थली कहलाने वाली संतों की नगरी चित्रकूट धाम भी अछूता नहीं रहा। इस मौके पर पूज्य संत रामजी दास, राम हृदय दास, सीता शरण महाराज, डीआरआई संगठन सचिव अभय महाजन, चित्रकूट सांसद आरके पटेल, चित्रकूट भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, अरविंद मिश्रा, समाजसेवी दिनेश तिवारी, मंदाकिनी ट्रस्ट पर अतुल प्रताप सिंह, डॉ अश्वनी अवस्थी, परमेंद्र, हीरो श्याम बिहारी, शुभम राय त्रिपाठी समेत आरती अर्चक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in