डीरेका के प्रशासनिक भवन प्रौद्योगिकी केंद्र में लगी आग, लाखों का सामान जला
डीरेका के प्रशासनिक भवन प्रौद्योगिकी केंद्र में लगी आग, लाखों का सामान जला 
उत्तर-प्रदेश

डीरेका के प्रशासनिक भवन प्रौद्योगिकी केंद्र में लगी आग, लाखों का सामान जला

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 16 सितम्बर (हि.स.)। डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) के प्रशासनिक भवन स्थित प्रौद्योगिकी केंद्र में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गये। लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद डीेरेका के अफसर नुकसान के आकलन में जुट गये। सम्भावना जताई गई की लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन के प्रौद्योगिकी विभाग से अचानक घना काला धुंआ और आग की लपटे देख विभागीय अफसरों को सूचना दी गई। सूचना पाते ही सेफ्टी कार्यालय के कर्मचारी अफसर, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां, गेल फायर सर्विस की गाड़ी, आरपीएफ के साथ क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने सुरक्षा कर्मियों के सााि मिलकर भवन की खिड़कियों को तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। संयोग ही रहा कि इस अगलगी के चपेट में कोई नही आया। अलसुबह का समय होने से बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों ने बताया कि प्रौद्यौगिकी भवन में जहां आग लगी,वह स्थान भंडार कक्ष के पास है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in