डीएम ने डीपीआरओ को प्रधान के बस्ते का निलंबन करने के दिए आदेश
डीएम ने डीपीआरओ को प्रधान के बस्ते का निलंबन करने के दिए आदेश 
उत्तर-प्रदेश

डीएम ने डीपीआरओ को प्रधान के बस्ते का निलंबन करने के दिए आदेश

Raftaar Desk - P2

बड़ौत, 23 जुलाई (हि. स.)। बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव की अस्थाई गौशाला का डीएम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। डीएम को अस्थाई गौशाला में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तत्काल गौशाला की सापफ सपफाई हो जानी चाहिए और बरसात की वजह से जो दलदल नजर आ रहा है यह भी तत्काल ठीक कराया जाए। धनौरा सिल्वर नगर की गौशाला में 155 पशु हैं जिसमें से 40 पशुओं की टैगिंग ना होने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की और तत्काल 40 पशुओं की टेगिग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण आदि समय से हो जाना चाहिए । डीएम ने गौशाला में टीन शेड बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। गौशाला में डीएम को निरीक्षण के दौरान सूखा चारा हरा चारा खल चैकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था मिली। डीएम ने रजिस्टर का भी अवलोकन किया। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान को निलंबन कर समिति गठित कर दी जाए। इनके द्वारा गौशाला में लापरवाही बरती गई है। गौशाला के कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया है। डीएम ने ग्राम वासियों को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बचाव से जागरूक किया उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को दृष्टिगत रखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। अगर घर से निकले तो मास्क, गमछा, रुमाल अवश्य लगाएं तथा अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहे। हाथों को साबुन से धुलते रहे तथा 2 गज की दूरी अवश्य मेंटेन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल ,जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ,खंड विकास अधिकारी बागपत स्मृति अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. खुशीराम, ग्राम प्रधन आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in