जिलाधिकारी के निरीक्षण में बीएसए व चार कर्मचारी मिले कार्यालय से नदारद, बहता मिला पानी
जिलाधिकारी के निरीक्षण में बीएसए व चार कर्मचारी मिले कार्यालय से नदारद, बहता मिला पानी 
उत्तर-प्रदेश

जिलाधिकारी के निरीक्षण में बीएसए व चार कर्मचारी मिले कार्यालय से नदारद, बहता मिला पानी

Raftaar Desk - P2

-बीएसए से स्पष्टीकरण के साथ पांच सौ रुपये का ठोका जुर्माना गाजियाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीएसए अनुपस्थित पाए गए और कार्यालय पर पानी बहता पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुपस्थित रहने पर जहां स्पष्टीकरण मांगा हैं वहीं पानी की बरबादी को लेकर पांच सौ रुपये बीएसए तथा 100-100 रुपये जिम्मेदार कर्मचारियों पर जुर्माना ठोंका। जिलाधिकारी डा. पांडेय दलबल के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बीएसए को अनुपस्थित पाकर वहां मौजूद कर्मचारियें से उनके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि साहब साहिबाबाद गए हुए हैं,लेकिन जब और सवाल किए तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके। इसके साथ ही जब जिलाधिकारी कार्यालय में जा रहे थे तो देखा कि वहां पर पानी बहर रहा है। इस पर उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने जिलाधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पांडेय ने खुद छत पर चढकर मौका मुआयना किया और इसके लिए बीएसए व संबंधित कर्मचारियों को जिम्मेदार मानते हुए जुर्माना ठोक दिया। इसके अलावा निरीक्षण में उर्दू अनुवादक,वसीम अहमद, वरिष्ठ सहायक सुबोध कुमार, कनिष्ट सहायक योगेंद्र प्रताप व राजेंद्र कुमार भी अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in