जलभराव से नाराज मेयर  ने ठेकेदार के भुगतान पर लगायी रोक
जलभराव से नाराज मेयर ने ठेकेदार के भुगतान पर लगायी रोक  
उत्तर-प्रदेश

जलभराव से नाराज मेयर ने ठेकेदार के भुगतान पर लगायी रोक

Raftaar Desk - P2

-नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अपर नगर आयुक्त को भी लगायी लताड़ गाजियाबाद,20 अगस्त(हि.स.)। पिछले दो दिनों के दौरान बारिश के बाद हुए जल भराव की स्थिति को देखकर मेयर आशा शर्मा का पारा सातंवे आसमान पर पहुंच गयाय है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एमके सिंह और अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को इस लापवरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए पत्रा लिखा है। नगर निगम ने नालों की साफ सफाई के लिए जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी थी। मेयर ने उसके भुगतान पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किये हैं। मेयर ने माना कि बरसाती पानी लोगो के घरों में घुस गया है ,जिसके चलते नागरिको को करोड़ों की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि यदि नालों की सफाई कारगर ढंग से होती तो शहर में जल भराव की स्थिति नहीं होती। उन्हाेंने यह भी माना कि नगर निगम के कामचोर कर्मचारियाें ने दिखावे के लिए नालाें की सफाई की है। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि नालों के उपर जो अतिक्रमण है उन्हे भी समय से नही हटाया गया, जिसके कारण नालो की सफाई ही नही हो पायी। मेयर ने नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि जब तक शहर के नालो की पुनः सफाई न हो जाये तब तक संबंधित ठेकेदार का भुगतान न दिया जाये। इस संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त एमएस तंवर और मुख्य अभियंता निर्माण को भी जल भराव से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए कहा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in